जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन, उर्वरक वितरण, नवीन खेती, और क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा।
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की उपस्थिति में किसान दिवस, एफ०मी०ओ० की जनपद स्तरीय
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की उपस्थिति में किसान दिवस, एफ०मी०ओ० की जनपद स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई / मानीटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन स्वर्ण जयन्ती सभागार, विकास भवन, हरदोई में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में खरीफ सीजन में अभी तक 850000 मी० टन उर्वरक प्राप्त हो चुका है तथा पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उर्वरक वितरण हेतु जनपद में कुल 63 क्रियाशील साधन सहकारी सोसाइटियों पर कुल 43 सचिव कार्यरत हैं।
किसानों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु एक सहकारी सोसाइटी पर एक सचिव के साथ कृषि विभाग का एक प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी तथा दो पल्लेदारों की व्यवस्था की गई है। अग्रिम आदेशों तक यह समिति प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी। ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए तथा किसी भी प्रलोभन लेने और देने वाले दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। किसान अपनी फसलो को सरकारी कय केंद्रो पर ही बेचें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों से आग्रह किया गया कि जनपद हरदोई में कृषकों की आय में वृद्धि करने की काफी सम्भावनायें हैं। किसान पारम्परिक खेती के स्थान पर फूलों (गेंदा, गुलाब आदि), फलों (केला, स्ट्राबेरी, कीवी, ड्रैगनफूट, एवोकाडो आदि) तथा सब्जियों (मशरूम, शिमला मिर्च आदि) की खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। 400 से अधिक गौवशों वाली गौशलाओं को पी०पी०पी० मोड पर संचालित करने के लिए सरकार इच्छुक है।
किसान पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभअवश्य ले। सिंचाई विभाग एवं नलकूप खण्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीफ फसलों की सिंचाई हेतु नहरो, कुलाबों और नालों में पर्याप्त पानी दिया जाये। सतीश कुमार, पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, हरदोई अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा सहभागी फसल निगरानी प्रणाली के अंतर्गत दो व्हाट्सएप नम्बर जारी किए गए हैं- 9452257111 एवं 9452247111. इन व्हाट्सएप नम्बरों पर किसान भाई रोगों अथवा कीटों से ग्रसित अपनी फसल का स्पष्ट फोटो खींचकर भेजने से 48 घंटे के अंदर मैसेज के माध्यम से समाधान पा सकते हैं, इन नम्बरों पर कॉल नहीं करनी है। यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में स्ट्रॉबेरी की खेती हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बावन रोड हरदोई में ट्रेनिंग शुरू होने वाली है जिसमें 23 किसानों द्वारा नामांकन कराया जा चुका है। इच्छुक किसान अपना नामांकन करा कर ट्रेनिंग ले सकते हैं। किसान दिवस में डा० सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी, हरदोई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
अतः कोई किसान भाई अनावश्यक रूप से उर्वरक स्टोर न करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, विद्युत भण्डार केन्द्र, लघु सिचाई, सिंचाई विभाग, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समन्वयक फसल बीमा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, हरदोई, वरिष्ठ कृषि विपणन अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक यूपी०डास्प आदि के अधिकारीगण एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी राज बहादुर सिंह, अशोक राठौर, चौधरी यदुवीर सिह, नायब सिंह, प्रगट सिंह, रेखा दीक्षित, शिवशरण गुप्ता तथा एफ०पी०ओ० के पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सोमेश प्रताप सिंह, शरीफ अहमद, श्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कृषकों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में निवारण हेतु अवगत कराया गया कि साई नदी की सफाई पिहानी से आगे भी की जाये जिससे पिहानी में बाढ से बचा जा सके। बाढ क्षेत्रों की गौशालाओं के गौवशों को छुट्टा ना छोडा जाये। समस्त विकासखण्डों में रात को खाना बनाने और खाने के समय विद्युत की कटौती को कम किया जाये तथा विद्युत कनेक्शन कराने पर आवश्यक सामग्री / उपकरण एक साथ उपलब्ध कराये जायें। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दवा का छिडकाव कराया जाये। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाये तथा अगामी किसान दिवस में उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण अवश्य उपस्थित रहेगें।
Also Read- पीएसी को भी साम्प्रदायिक मानती थी सपा सरकार : योगी आदित्यनाथ
What's Your Reaction?