Hardoi News: ढोला मारू की कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।
निदेशक उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति सांस्कृतिक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ढोला मारू का गौना लुप्त हो गई प्राचीन विद्या....
Hardoi News: निदेशक उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति सांस्कृतिक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ढोला मारू का गौना लुप्त हो गई प्राचीन विद्या की कार्यशाला का आयोजन ललिता प्रसाद श्रीधर विद्यापीठ इंटर कॉलेज इसनापुर हरदोई में संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी जी वह विद्यालय के प्रधानाचार्य नृपेन्द्र मिश्रा जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ढोला मारू की कार्यशाला का शुभारंभ किया।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने अर्जुनपुर पुल व बाढ़ निरोधक कार्यों का किया निरीक्षण।
जिसमें ढोला गायन प्रशिक्षक मोहम्मद हनीफ/सहायक प्रशिक्षक रामकुमार ने बच्चों को ढोला मारू की बारीकियों के बारे में बताया। केंद्र निदेशक का बच्चों ने सरस्वती वंदना से स्वागत किया इस अवसर पर निदेशक अतुल द्विवेदी जी ने बताया कि आज प्राचीन परंपरा आल्हा ढोला लोकगीत निर्गुण आदि समाज से लुप्त हो गया है इसके जीवन संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर ग्राम के बयोवृद्व बैकुंठ नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य व कालेज के बच्चें मौजूद रहे।
What's Your Reaction?