Hardoi News: जिलाधिकारी ने UPSIDCO को कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जतायी।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि...
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचनाओं को ससमय विभागीय पोर्टल पर फीड कराया जाये। निर्माण परियोजनाओं में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। यूपीसिडको को कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी।
दुग्ध विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुरूप समितियों का गठन न होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। ट्रांजिट हॉस्टल में डिफाल्टर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर कार्य के पुनः आरम्भ होने की धीमी प्रक्रिया पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में यूपीपीसीएल द्वारा विभिन्न कार्यों में समय व गुणवत्ता का ध्यान न रखने पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









