Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के तहत विकास कार्यों की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। सेतु निगम की खराब प्रगति पर नाराजगी ज
हरदोई : स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के तहत विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग की लगातार निगरानी की जाए। रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएं और विभागीय पोर्टल पर समय से जानकारी दर्ज की जाए।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। सेतु निगम की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल सुधार करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, सभी उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावनाथ पांडे, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी तेज रफ्तार
What's Your Reaction?