Hardoi : जीएसटी में छूट पर व्यापारियों ने जताया आभार, विधायक रानू ने किया सम्मान
यह छूट 22 सितंबर 2025 से लागू हुई है। इसके तहत छोटी कारों (1200 सीसी पेट्रोल या 1500 सीसी डीजल इंजन वाली और 4 मीटर से कम लंबाई) पर जीएसटी दर 28 प्रतिश
हरदोई : सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पाली के अंतर्गत कस्बा बाजार में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों से भेंट की। उन्होंने व्यापारियों को सम्मानित किया और मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दी गई छूट के लिए आभार व्यक्त करने का संदेश दिया।
यह छूट 22 सितंबर 2025 से लागू हुई है। इसके तहत छोटी कारों (1200 सीसी पेट्रोल या 1500 सीसी डीजल इंजन वाली और 4 मीटर से कम लंबाई) पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। इससे कारों की कीमतों में कमी आई है और त्योहारों के मौसम में खरीदारी आसान हो गई है।
विधायक रानू ने कहा कि यह कदम व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ा उपहार है। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। व्यापारियों ने भी सरकार का धन्यवाद किया।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी तेज रफ्तार
What's Your Reaction?