Hardoi News: डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP), सभी तहसीलों में बन रहे मार्डन रिकार्ड रूम।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया केंद्र सरकार के डीआईएलआरएमपी( डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मार्डनाइजेशन प्रोग्राम ) के अंतर्गत जनपद की सभी....
हरदोई: भारत सरकार की डीआईएलआरएमपी( डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मार्डनाइजेशन प्रोग्राम ) के अंतर्गत जनपद की सभी तहसीलों में मार्डन रिकार्ड रूम की स्थापना की जा रही है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया केंद्र सरकार के डीआईएलआरएमपी( डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मार्डनाइजेशन प्रोग्राम ) के अंतर्गत जनपद की सभी तहसीलों में मार्डन रिकार्ड रूम की स्थापना के लिए जारी निर्देशों के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली गई है।
Also Read- Hardoi News: आम के बागों में तना छेदक का प्रकोप, बागवान ऐसे करें बचाव।
अवशेष कार्यों के लिए भी जानकारी मांगी गई है, ताकि जल्द से जल्द आवंटित धनराशि जारी कर मार्डन रिकार्ड रूम की स्थापना के कार्य पूर्ण किए जा सकें। जिलाधिकारी ने बताया 15 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे राजस्व परिषद को मार्डन रिकार्ड रूम के कार्य संपन्न होने की सूचना दी जा सके।
What's Your Reaction?