Hardoi News: जिलाधिकारी ने किया सेल्फी प्वाईंट का उदघाटन।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज डीएम चौराहे पर नव निर्मित सेल्फी प्वाईंट का उदघाटन किया। इस बहुप्रतीक्षित उदघाटन के अवसर पर बड़ी....
Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज डीएम चौराहे पर नव निर्मित सेल्फी प्वाईंट का उदघाटन किया। इस बहुप्रतीक्षित उदघाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। लोगों ने सेल्फी प्वाईंट के सामने खड़े होकर अपनी सेल्फी खिंचवाई। सेल्फी प्वाईंट पर एक अशोक स्तम्भ तथा एक जय हिन्द शिला की स्थापना की गयी है जो दूधिया रोशनी में काफ़ी आकर्षक लग रहा था।
Also Read- Hardoi News: बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने पकड़ा, बाइक बरामद।
पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच जिलाधिकारी ने सेल्फी प्वाईंट को आम जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, चेयरमैन सुखसागर मिश्र मधुर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, एनएचएआई के अधिकारी , व बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?