Lucknow: लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में की समीक्षा बैठक। 

भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा हेतु

Oct 26, 2025 - 11:41
 0  128
Lucknow: लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में की समीक्षा बैठक। 
लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में की समीक्षा बैठक। 

लखनऊ। भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक की।

बैठक में मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरदार पटेल की जयंती को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का स्वप्न साकार किया। उनकी जयंती पर ऐसे आयोजन हों, जो देश की एकता और अखंडता के संकल्प को सशक्त करें।ऊर्जा मंत्री ने आगामी ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) सहित सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और समयबद्ध रूप से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह दौड़ युवाओं में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना जागृत करेगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों तक रंगोली, निबंध, भाषण प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएं, प्रभात फेरी एवं एकता दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि नगर आयुक्त, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी और उच्च शिक्षा अधिकारी के समन्वय से व्यापक जनजागरूकता लाते हुए इन सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।

Also Read- Lucknow: नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सुल्तानपुर में सीताकुंड घाट का छठ पर्व के लिए किया औचक निरीक्षण।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।