हरदोई हैंडबॉल संघ की कार्यकारिणी बैठक: शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए
Hardoi News: जिला हैंडबॉल संघ हरदोई की कार्यकारिणी विस्तार बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के समस्त पदाधिकारी व खिलाड़ी....
रिपोर्ट - अम्बरीष कुमार सक्सेना
Hardoi News: जिला हैंडबॉल संघ हरदोई की कार्यकारिणी विस्तार बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के समस्त पदाधिकारी व खिलाड़ी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के अध्यक्ष पद हेतु शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए उन्हें जिला हैंडबॉल संघ हरदोई का अध्यक्ष घोषित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने बैठक में कहा कि प्रत्येक माह उनके कॉलेज में महिला एवं पुरुष वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही, उन्होंने जल्द ही हरदोई में हैंडबॉल की एक बड़ी प्रतियोगिता कराने की घोषणा भी की।
बैठक में संघ के सचिव गोपाल नारायण मिश्रा, कोषाध्यक्ष अलौकिक मिश्रा, तथा सदस्य हबीबुल्लाह, आनंद विशारद, शिव श्याम शुक्ला सहित अन्य खिलाड़ी सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?