Hardoi INA News: सीडीओ ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण- मिली खामियो पर ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के दिये निर्देश।
प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस...
Hardoi Ina: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत अलीनगर के मजरा सगरापुर में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण किया साथ कम्पोजिट विद्यालय अलीनगर एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थल अलीनगर का निरीक्षण किया गया। ग्रामवासियों द्वारा एक स्वर नाली खण्डजा निर्माण न कराये जाने, विद्युत बिल अधिक आने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास उपलब्ध कराने व शौचालय उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
मौके पर विद्युत विभाग का कोई अभियंता उपस्थित न होने के कारण विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु अधिशासी अभियंता, विद्युत द्वितीय को गांव में कैम्प लगाकर समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी पात्र व्यक्तियों को आवास की सर्वे सूची में शामिल कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। मौके पर उपस्थित पंचायत सहायक को पात्र व्यक्तियों को शौचालय निर्माण हेतु उनका रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम का भ्रमण किया गया तथा नाली न बने पाये जाने, खण्डंजा के बीच में डाले गये पाईप टूटे पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। कम्पोजिट विद्यालय, सगरापुर में शौचालय का रख-रखाव ठीक न पाये जाने, 04 अतिरिक्त कक्ष निष्प्रयोज्य पाये जाने, शिक्षण कक्षों में लाईट की व्यवस्था न पाये जाने तथा परिसर का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। निर्मित कराये गये दिव्यांग शौचालय को प्रयोग हेतु विद्यालय को हैण्डओवर न किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी।
एक अतिरिक्त कक्ष में कबाड़ भरा होने तथा दूसरे अतिरिक्त कक्ष का उपयोग स्टोर रूम के रूम प्रयोग करते हुए पाया गया । साथ ही विद्यालय में लाइब्रेरी एवं मीनामंच का संचालन नहीं पाया गया। रसोईयों के द्वारा आवश्यकता से अधिक एम0डी0एम0 बनाया गया था। अस्थायी गौ आश्रय स्थल, अलीनगर में 80 गौवंश पाये गये, परन्तु परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था न पाये जाने, चरही मानक के अनुरूप बनी न पाये जाने, केयर टेकर रूम बना न होने एवं प्रकाश व्यवस्था सहीं न पाये जाने तथा गौशाला का गेट टूटा पाये जाने पर ग्राम प्रधान में सचिव का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये।
उपरोक्त के साथ ही चौपाल में जनसामान्य को बैठने की समुचित व्यवस्था न किए जाने, ग्राम में नाली, खण्डजा, सम्पर्क मार्ग की मरम्मत न कराये जाने, स्कूल में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत समुचित कार्य न कराये जाने तथा अस्थायी गौ आश्रय में समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर रजनीश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध आरोप पत्र जारी कर अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी(पं0) नरेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं सुभाष चन्द्र खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़ें:- Hardoi INA News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने 66 फरियादियों की शिकायतों को सुना, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश।
इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, टड़ियावां अनुज कुमार सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।
What's Your Reaction?