Hardoi INA News: डी ओ डी ने मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षक और शिक्षिकाओं को किया सम्मानित।
शिक्षक दिवस के अवसर पर, इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी ने एक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उसने स्प्रिंग डेल्स...
हरदोई। शिक्षक दिवस के अवसर पर, इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी ने एक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उसने स्प्रिंग डेल्स की प्रधानाध्यापिका अदिति गौड़, अरविंद कुमार,प्रदीप नारायण, डॉ राजेश तिवारी, मंजू वर्मा, राजीव कुमार चौहान, लाल बहादुर गौतम तथा क्लब के सभी अध्यापिकाओं को सम्मानित किया तथा उनके प्रति देश के भविष्य को बनाने के योगदान में सराहना की। इस विशेष दिन पर इनर व्हील ने अपने अध्यापकों व अध्यापिकाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
शिक्षक दिवस जो कि हर साल डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है, के इस अवसर पर इनर व्हील डी ओ डी ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें एक आभार पत्र तथा उनके सम्मान में उपहार भी दिया। ऐसा समारोह इनर व्हील प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के समर्पण और मेहनत को याद करने के लिए मानता है। यह समारोह उनके योगदान के प्रति हमारे आभार का एक छोटा सा प्रतीक है। उनके बिना हमारा समाज व देश आगे नहीं बढ़ सकता। समारोह के दौरान शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर विशेष चर्चा की गई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुप्रिया, सेठ, चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई, कोषाध्यक्ष सोनिया मिश्रा, आइ एस ओ पूजा जैन, नेहा नारायण,जेड पी सी एवम क्लब उपाध्यक्ष राखी द्विवेदी, डॉ शिवानी, संगीता, प्रीति तिवारी, प्रीति रस्तोगी, इंदु बाला शुक्ला, चेतना, सोहिनी,नीलम ,रेनू, तथा सीमा गौड़ उपस्थित रही।
What's Your Reaction?