Sambhal News: घर से खेत पर जा रहे किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत।
सम्भल के थाना कैला देवी क्षेत्र के ग्राम चाचू नगला निवासी विपिन पशुओं के लिए चारा लेने के लिए घर से बैलगाड़ी लेकर खेत पर जा रहा था। उसी दौरान जैसे ही...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में बैलगाड़ी सवार किसान की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि जनपद सम्भल के थाना कैला देवी क्षेत्र के ग्राम चाचू नगला निवासी विपिन पशुओं के लिए चारा लेने के लिए घर से बैलगाड़ी लेकर खेत पर जा रहा था। उसी दौरान जैसे ही वो चाचू नगला चौराहे पर पहुंचे तो तेज गति से आ रहे वाहन ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में विपिन घायल हो गया।
Also Read- Ballia News: यूनियन बैंक के 106 वें स्थापना दिवस का मना जश्न।
ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। परिवार को मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में लगी हुई है।
What's Your Reaction?