Ballia News: यूनियन बैंक के 106 वें स्थापना दिवस का मना जश्न।
बलिया से है जहां यूनियन बैंक परिवार की तरफ 106 वर्षों की सफल यात्रा का उत्सव बापू भवन टाउन हॉल में मनाया गया। इस अवसर पर ...
Report-S.Asif Hussain zaidi
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां यूनियन बैंक परिवार की तरफ 106 वर्षों की सफल यात्रा का उत्सव बापू भवन टाउन हॉल में मनाया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक परिवार के सदस्यों के अलावा जनपद के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
106 वर्षों की सफल यात्रा का राज जब यूनियन बैंक के प्रबंधक प्रशांत कुमार से पूछा गया तो प्रशांत ने बताया कि हमारे बैंक की तरफ से दी गई ग्राहकों के प्रति बेहतर सेवा ही हमारी सफलता का राज़ है, जो हमे और बैंकों से हमें अलग बेहतर रखता है। हमारे यूनियन बैक किबलिया मे कुल 16 शाखाएं है। और देश भर मे 3,922 शाखाएं काम कर रही है।
तो वही यूनियन बैक के रीजनल चीफ मैनेजर राहुल वात्सायन नें बताया कि हमारा फोंकस ग्राहक को बेहतर सेवा देने पर ज्यादा रहता है, यहां तक की किसी को अगर लोन वगैरा की जरूरत है तो स्वयं बैंक की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकता है। राहुल ने बताया कि सरकार के विचार के साथी हमारा बैंक चलता है।
बता दे की यूनियन बैंक की स्थापना 11नवंबर 1919 को तत्कालीन बॉम्बे आज का मुंबई शहर में मुख्यालय है।
मुंबई बैंक के मुख्यालय भवन का उद्घाटन वर्ष 1921 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था।
What's Your Reaction?