Sambhal News: गंगा स्नान करने आए दो युवक गंगाघाट से लापता।
कार्तिक स्नान पर गंगा स्नान करने आए दो युवक गंगाघाट से लापता हो गए दुकान पर कपड़े रख कर युवक गंगा में नहाने गए थे....
उवैस दानिश, सम्भल
कार्तिक स्नान पर गंगा स्नान करने आए दो युवक गंगाघाट से लापता हो गए दुकान पर कपड़े रख कर युवक गंगा में नहाने गए थे।
गंगा घाट से युवकों के लापता होने की घटना जुनावई थाना इलाके में असदपुर गंगा घाट की जहां दो युवक गंगास्नान को पहुंचे थे। प्रसाद की दुकान पर युवकों ने अपने कपड़े और रुपए रखे तथा गंगा नहाने चले गए। शाम तक दोनों कपड़े लेने नहीं आए।
Also Read- Sambhal News: घर से खेत पर जा रहे किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत।
अनहोनी की आशंका में प्रसाद विक्रेता ने युवकों के कपड़े और रुपए पुलिसचौकी में जमा कर घटना की सूचना दी है। पुलिस ने गंगा में युवकों की तलाश की कोशिश की है मगर युवकों का कोई पता नहीं लगा है।
What's Your Reaction?