Bollywood News: आखिरकार सैफ अली खान के घर पर हमले की रात क्या-क्या हुआ, एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान।
सैफ अली खान Saif Ali Khan पर हाल ही में हुए हमले के मामले को लेकर अब उनका बयान पुलिस में दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान Saif Ali Khan के ऊपर हुए हमले के मामले में अब उन्होंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। इस बयान उन्होंने हमले की रात क्या-क्या हुआ सब बताया।
- नर्स की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे थे सैफ
सैफ अली खान Saif Ali Khan पर हाल ही में हुए हमले के मामले को लेकर अब उनका बयान पुलिस में दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मैं और करीना कपूर 11वीं फ्लोर पर मौजूद थे तभी अचानक से अपनी नर्स एलियामा फिलिप के चिल्लाने की आवाज सुनी। जब मैं अपने बेटे जहांगीर के कमरे के पास में पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति कमरे के अंदर खड़ा हुआ था और उसके हाथ में चाकू था वहीं पास में मेरा बेटा भी मौजूद था। सैफ ने Saif Ali Khan पूरे मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह सैफ आरोपी की पकड़ से अलग हुए और आदमी को कमरे के अंदर धकेला। इस दौरान घर में काम करने वाले दूसरे वर्कर्स ने जहांगीर को कमरे से निकाल लिया था और कमरे को लॉक कर दिया। आरोपी के हमले में सैफ की नर्सरी घायल हो गई थी। वही नर्स ने बताया कि आरोपी ₹1 करोड़ की मांग कर रहा था।
- आखिरकार घर के अंदर कैसे दाखिल हुआ आरोपी
सैफ अली खान Saif Ali Khan पर 16 जनवरी की रात को हमला किया गया। हमलावर ने सैफ अली खान Saif Ali Khan के ऊपर एक के बाद एक चाकू से कई हमले किए जिससे उनको गंभीर चोटे आई। उसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 दिन की ट्रीटमेंट के बाद सैफ अली खान Saif Ali Khan अपने घर पर पहुंच चुकी है। वहीं पुलिस ने इस घटना में आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को बांग्लादेश का बताया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान Saif Ali Khan के घर के अंदर दाखिल हो चुका है और जिसकी ऊपर हमला किया है वह फिल्म अभिनेता है। फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को अभी भी गंभीरता के साथ ले रही है।
What's Your Reaction?






