Bollywood News: सैफ अली खान की बहन ने दो महिलाओं की फोटो को किया शेयर, बोलीं- इन दो ने मेरे भाई की बचाई जान।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान saif ali khanपर कुछ दिन पहले एक हमलावर ने चाकू से हमला किया था। जिससे वह काफी बुरी तरीके से जख्मी...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
Bollywood News: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान saif ali khan अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं। इसी बीच एक्टर की बहन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर किया है जिसमें दो महिलाओं का जिक्र किया और कहा इन दोनों ने मेरे भाई की जान बचाई।
- अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान saif ali khanपर कुछ दिन पहले एक हमलावर ने चाकू से हमला किया था। जिससे वह काफी बुरी तरीके से जख्मी हो गए थे और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब 5 दिन बीत जाने के बाद सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होते हुए अपने घर के लिए पहुंच गए हैं। उनके चाहने वालों ने सैफ अली खान के लिए दुआ की तो वहीं सैफ ने भी अपने चाहने वालों का तहे दिल से धन्यवाद भी किया। सैफ की छोटी बहन सबा पटौदी ने भी दो महिलाओं का तहे दिल से धन्यवाद किया और उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। उन्होंने कहा कि "गुमनाम नायकों" का तहे दिल से धन्यवाद।
- सबा ने गुमनाम नायकों के लिए लिखी ये बात
सैफ अली खान saif ali khan की छोटी बहन सभा ने सैफ के स्टाफ, उनके सबसे छोटे बेटे जेह की नैनी एलियामा फिलिप और एक अन्य महिला स्टाफ सदस्य के साथ कुछ सेल्फी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'अनसुने हीरो... जिन्होंने वाकई तब अपना काम किया जब सबसे ज्यादा जरूरत थी! आप दोनों और मेरे भाई और उसके परिवार को सुरक्षित रखने में योगदान देने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद! आप सबसे अच्छे हैं। बताते चलें कि सैफ अली खान से उनकी छोटी बहन सबा बहुत प्यार करती है जैसे ही उनके ऊपर हमला हुआ था वैसे ही उनकी बहन तुरंत अस्पताल में उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंची थी। फिलहाल में सैफ अली खान की हालत पहले से बेहतर है और वह घर पहुंच चुके हैं।
What's Your Reaction?






