Political News: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लोकसभा स्पीकर ने भी जारी किये निर्देश।
देश की दोनों संसदों में संसद सत्र चल रहा है। जहां पर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साधने का काम कर रहा है। इसमें राहुल गांधी की अहम भूमिका दिखाई देती ...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन पर आरोप लगा कि उन्होंने भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया और उसके बाद वह घायल हो गए।
- संसद सत्र के दौरान हुई धक्का-मुक्की
देश की दोनों संसदों में संसद सत्र चल रहा है। जहां पर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साधने का काम कर रहा है। इसमें राहुल गांधी की अहम भूमिका दिखाई देती हुई दिख रही है।लेकिन राहुल गांधी अब मुसीबत में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल गुरुवार को लोकसभा में जाते वक़्त कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी पर संसद गेट के बाहर बीजेपी के दो सांसदों को धक्का देने का आरोप लगा है। जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी ने बीजेपी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का मारा है जिसकी वजह से दोनों सांसद नीचे गिर गए और घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वही इस मामले में राहुल गांधी ने भी अपना बयान दिया और कहा कि जब मैं संसद में दाखिल होने के लिए जा रहा था तभी बीजेपी के सांसदों ने मुझे रोक लिया फिर धक्का-मुक्की हुई और उसके बाद इस तरीके की घटना घटी।
- राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
संसद के गेट पर गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के बाद राहुल गांधी पर आरोप लगा कि उन्होंने भाजपा सांसदों को धक्का देकर नीचे गिरने का काम किया जिससे वह घायल हो गए। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया तो वहीं दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा।
Also Read- Pune News: मंदिर-मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत ने जताई चिंता, बोले- हर दिन नया मामला उठाना गलत।
इसके साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने ये भी निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या राजनीतिक दल और इसके सदस्य संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेंगे। अगर ऐसा किया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि आज संसद सत्र का आखिरी दिन हैं और इस घटना को लेकर हंगामा भी काफी देखने को मिलता हुआ दिखाई देगा।
What's Your Reaction?