Hardoi News: दोस्तों ने की युवक के साथ धोखाधड़ी, बाइक के साथ मोबाइल और पैसे भी गायब, पुलिस नहीं कर रही रिपोर्ट दर्ज।
अरवल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ उसके दोस्तों ने धोखाधड़ी की और मोबाइल के साथ-साथ बाइक और पैसे भी गायब कर दिए....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
सांडी/अरवल। अरवल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ उसके दोस्तों ने धोखाधड़ी की और मोबाइल के साथ-साथ बाइक और पैसे भी गायब कर दिए, जिसकी सूचना पुलिस को देने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर भटका रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम सेमरा मजरा तेरा पुरसौली बीती 2 अप्रैल को अपने दोस्त विकास पुत्र नवाब सिंह, कुलदीप पुत्र रामपाल, पुरुषोत्तम, संजय पुत्र संतराम तथा राम सच्चे पुत्र संतराम के साथ नई मोटरसाइकिल खरीदने गया था।
बाइक खरीदने के बाद जब यह लोग घर की तरफ वापस चले तो रास्ते में स्थित शराब के ठेके पर सभी लोगों ने बियर खरीदी। पवन के अनुसार इन लोगों ने पीड़ित को बियर में नींद की गोली मिलाकर पिला दी और बाइक लेकर चंपत हो गए। पवन को जब होश आया तो उसने देखा कि वह गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे गड्ढे में पड़ा हुआ है और बाइक मोबाइल एवं₹10000 जब से गायब थे। पीड़ित जैसे तैसे अपने घर पहुंचा और घटना के संबंध में अपने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वालों द्वारा जब घटना के संबंध में पुरुषोत्तम और कुलदीप से पूछा गया तो उन लोगों द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिया गया।
पारिवारिक जनों द्वारा घटना के संबंध में घटना का क्षेत्र थाना सांडी का होने के कारण स्थानीय थाने में सूचना दी गई। पीड़ित का आरोप है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस पीड़ित को भटक रही है और उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
What's Your Reaction?