Hardoi News: पत्नी से अवैध संबंधों में हुई थी मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बांसी निवासी सचिन कुमार राजपूत (25) मेडिकल स्टोर चलाते थे। उसका मेडिकल स्टोर सांडी के चौधरियापुर के...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर/सांडी। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बांसी निवासी सचिन कुमार राजपूत (25) मेडिकल स्टोर चलाते थे। उसका मेडिकल स्टोर सांडी के चौधरियापुर के पास है। बीते शुक्रवार को वह मेडिकल स्टोर गए थे। दोपहर में यहीं से संदिग्ध हालात में लापता हो हो गए थे। परिजनों ने तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। शनिवार देर शाम सांडी पुलिस को सूचना दी।
इसी बीच शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे सुरसा थाना क्षेत्र के मझिला पुल के पास नहर में शव मिला। शव की पहचान कराने के लिए रात में ही सभी थानों को फोटो भेजी गई थी। यही फोटो देखकर सचिन के परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान कर ली। सचिन के पिता यदुनंदन ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई, तो देर रात ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया।
Also Read- Lucknow News : योगी (Yogi) सरकार के "हर खेत को पानी" संकल्प को साकार कर रहीं नई 29 सिंचाई परियोजनाएं
एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र को लगाया। सर्विलांस की मदद से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, तो पुलिस ने सांडी थाना क्षेत्र के मानीमऊ निवासी रामेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामेंद्र मेरठ में रहकर नौकरी करता था। उसके घर सचिन का आना जाना था। इसी बीच सचिन और रामेंद्र की पत्नी के बीच संबंध हो गए थे।
इसकी जानकारी रामेंद्र को मिल गई थी। इसके चलते ही रामेंद्र ने सचिन की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया।एएसपी का कहना है कि घटना में कम से कम एक और व्यक्ति शामिल है। अभी कई और बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?