Hardoi News: सांसद एवं जिलाधिकारी ने किया बेरा मशीन एवं ऑडियो मीटर का लोकार्पण।
नयी मशीन की स्थापना से मूक व बघिर लोगों को काफ़ी लाभ होगाः-एम0पी0सिंह
- बेरामशीन की जरूरत लम्बे समय से थी जो आज पूरी हो गयीः-जय प्रकाश रावत
हरदोई। सांसद जय प्रकाश ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ 100 शैय्या अस्पताल में बेरा मशीन एवं ऑडियो मीटर का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि जनपद में बेरामशीन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी और आज यह आवश्यकता पूरी हो गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नयी मशीन की स्थापना से मूक व बघिर लोगों को काफ़ी लाभ होगा। डॉ हर्षिता ने सांसद व जिलाधिकारी को मशीन की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने स्वयं मशीन के सामने बैठकर श्रवणता की जाँच करायी। सीएमओ रोहतास कुमार ने मरीजों व तीमारदारों के लिए एक वेटिंग रूम की आवश्यकता के बारे में बताया।
Also Read- Hardoi: चिन्हित परिवारों को मिलेगा रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, मेडिकल सुविधा का लाभ
सांसद ने वेटिंग रूम के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीएमएस 100 शैय्या अस्पताल डॉ मनोज श्रीवास्तव, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ सुबोध कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?