Gonda : गोंडा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक लड़की की मौत, दो भाई-बहन गंभीर घायल
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल भेज
गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में करनैलगंज-शाहपुर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय सकरौरा के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन सगे भाई-बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़की और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार वाले सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, कंजेमऊ गांव निवासी छोटेलाल की बेटियां रोशनी (17 साल) और वोसमी (14 साल) तथा बेटा चंदन करनैलगंज से दवा लेकर घर लौट रहे थे। विद्यालय के पास पहुंचते ही तेज आती कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में रोशनी की मौत हो गई। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। कार और उसके चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Click : Sitapur : सीतापुर में डीएम ने की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 की तैयारियों की समीक्षा
What's Your Reaction?