Hardoi : स्ट्रॉंग रूट्स स्कूल में डांडिया और दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया

स्कूल के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही बच्चों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करने से उनके शैक्षिक,मानसिक विकास को प्रोत्साह

Oct 2, 2025 - 00:42
 0  30
Hardoi : स्ट्रॉंग रूट्स स्कूल में डांडिया और दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
Hardoi : स्ट्रॉंग रूट्स स्कूल में डांडिया और दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Report : (अम्बरीष कुमार सक्सेना)

हरदोई : स्ट्रॉंग रूट्स स्कूल, शाहाबाद में डांडिया और दशहरा उत्सव बुधवार को बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल छाया रहा।बच्चों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मिशन शक्ति 5.0” पर आधारित एक शानदार एक्ट रहा,जिसमें छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।दशहरा उत्सव में श्रीराम लक्ष्मण सीता की झाँकी और रावण वध की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।लक्ष्मण के भेष धारण किए विवान पाठक ने"रघुकुल रीत सदा चली आई,प्राण जाए पर वचन न जाई"की सुंदर चौपाई बोलकर तालिया बटोरी।कार्यक्रम में राम के रूप में आद्विक,लक्ष्मण के रोल में विवान,सीता के रूप में रित्विका,हनुमान के स्वरूप में सौभाग्य और संस्कार की भूमिका को सराहा गया।स्कूल के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही बच्चों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करने से उनके शैक्षिक,मानसिक विकास को प्रोत्साहन मिलता है।उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम होते रहते है।स्कूल की डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को समझने व आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन,शिक्षकों और बच्चों को दिया, जिनके प्रयासों से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन सका।कार्यक्रम के समापन पर राम और लक्ष्मण द्वारा रावण के पुतले को तीर मारकर उसका दहन करने के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत,असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया गया और जैसे ही रावण का पुतला धू धू करके जलने लगा तो सारे बच्चे खुशी में झूमने लगे।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Also Click : Saharanpur : सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट, बरेली कार्यक्रम पर लगी रोक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow