By INA News Hardoi.
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना संडीला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन को सीज किया है। यह कार्रवाई 26 मई 2025 को ग्राम मदना खेड़ा में प्राप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां खनन माफिया अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई में लगे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खनन में शामिल व्यक्ति मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना संडीला पुलिस को सोमवार की शाम को सूचना मिली कि ग्राम मदना खेड़ा में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल दिवाकर मिश्रा और शमसाद हुसैन शामिल थे। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर खनन में संलिप्त व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान अवैध खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया और उसे धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत सीज कर दिया।
थाना संडीला पुलिस ने जेसीबी को सीज करने के साथ ही घटना में शामिल व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप की गई है। उन्होंने कहा, "अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फरार हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।" पुलिस ने इस मामले की जानकारी जिला खनन अधिकारी को भी दी है ताकि आगे की जांच और कार्रवाई की जा सके।
हरदोई जिले में अवैध मिट्टी खनन का मुद्दा पहले भी चर्चा में रहा है। हाल के महीनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों, जैसे कछौना, माधौगंज, और संडीला में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग ने कई कार्रवाइयां की हैं। उदाहरण के लिए, 6 मई 2025 को संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में मुरारनगर में पुलिस ने एक डंपर, जेसीबी, और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया था। इसी तरह, 11 मार्च 2025 को कछौना के खन्ना खेड़ा में भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि खनन माफिया जिले में सक्रिय हैं, लेकिन प्रशासन की सतर्कता ने उनके हौसलों पर लगाम लगाने का प्रयास किया है।