Gonda : गोंडा में शिक्षामित्र की मौत पर सपा ने दी दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार ने अखिलेश यादव का जताया आभार

शिक्षामित्र नानबच्चा पर ड्यूटी के दौरान अत्यधिक दबाव के कारण अचानक ब्रेन हैमरेज हुआ था। उन्हें लखनऊ के अस्पताल में कई दिनों तक इलाज के लिए रखा गया, लेकिन चिकित्सकों के

Jan 7, 2026 - 23:46
 0  6
Gonda : गोंडा में शिक्षामित्र की मौत पर सपा ने दी दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार ने अखिलेश यादव का जताया आभार
Gonda : गोंडा में शिक्षामित्र की मौत पर सपा ने दी दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार ने अखिलेश यादव का जताया आभार

गोंडा जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में बनगांई बूथ पर ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में तैनात शिक्षामित्र नानबच्चा की ब्रेन हैमरेज से मृत्यु हो गई। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आई। शिक्षामित्र नानबच्चा पर ड्यूटी के दौरान अत्यधिक दबाव के कारण अचानक ब्रेन हैमरेज हुआ था। उन्हें लखनऊ के अस्पताल में कई दिनों तक इलाज के लिए रखा गया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

इसकी जानकारी पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दी। अखिलेश यादव ने मामले को बहुत संवेदनशील मानते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और तुरंत दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया दो लाख रुपये का चेक परिवार के सदस्यों को सौंपा। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां और प्रदेश सचिव लालचंद गौतम भी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow