Gorakhpur : रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों ने किया त्वरित निस्तारण

महिला रिक्रूट्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई को निलंबित कर दिया गया है। आईजी बताया कि महिला रिक्रूट्स द्वारा उठाई गई समस्याओं को गं

Jul 23, 2025 - 21:37
 0  46
Gorakhpur : रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों ने किया त्वरित निस्तारण
रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों ने किया त्वरित निस्तारण

मुख्यांश-

  • वरिष्ठ अधिकारियों ने सुनी 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याएं
  • तकनीकि कारणों से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से किया गया ठीक
  • IG पीएसी बोले प्रशिक्षण सुरक्षित व उच्च कोटि का, सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह
  • कैमरा होने के आरोप जांच में झूठे निकले, रिक्रूट महिला आरक्षियों से अभद्रता करने वाला पीटीआई निलंबित
  • सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों को किया जा रहा चिन्हित, होगी सख्त कार्रवाई - IG पीएसी

गोरखपुर/लखनऊ : 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा व्यक्त की गई समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लिया है। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) मध्य जोन डॉ. प्रीतिदर सिह ने कहा कि तकनीकी कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से अस्थायी रूप से जलापूर्ति प्रभावित हुई थी। संबंधित समस्या का त्वरित समाधान कर दिया गया है। आईजी पीएसी के अनुसार, बाथरूम में कैमरा लगाने की बात पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है।

महिला रिक्रूट्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई को निलंबित कर दिया गया है। आईजी बताया कि महिला रिक्रूट्स द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लिया गया और तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आईजी के अनुसार, बिजली आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी के कारण अस्थायी रूप से जल आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसे विद्युत विभाग की मदद से तत्काल दुरुस्त कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली की समस्या जरूर रही थी, लेकिन बाथरूम या कमरों में कैमरा होने जैसी बातें पूरी तरह निराधार हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई गई है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला रिक्रूट्स ने जो बातें रखीं, उन पर विभाग ने तत्परता से कार्रवाई की। आईजी ने कहा कि महिला आरक्षियों की ट्रेनिग यूपी पुलिस की प्राथमिकता है और यह सुनिश्चि त किया जा रहा है कि उन्हें सुरक्षित, मर्यादित और उत्कृष्ट प्रशिक्षण का वातावरण मिले।

Also Click : Gorakhpur : यूपी पुलिस की महिला रिक्रूट्स से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पीटीआई निलंबित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow