Hardoi : हरदोई में ई-रिक्शा से ससुराल जा रहे युवक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को मोबाइल-नगदी सहित पकड़ा
कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी हैं – बड़े भैया पुत्र कमता प्रसाद और मुकेश पुत्र राजाराम, दो
हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगवां गांव के पास एक युवक अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा से ससुराल अरुआ जा रहा था। रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक से उसका मोबाइल फोन और 3400 रुपये नगद छीन लिए।
पीड़ित सुजीत कुमार सिंह निवासी जगदीशपुर (लोनार) ने कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और धारा 304(2) बीएनएस के साथ बाद में धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी।
कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी हैं – बड़े भैया पुत्र कमता प्रसाद और मुकेश पुत्र राजाराम, दोनों निवासी नन्हे मऊ (कोतवाली देहात)।
पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन, 3400 रुपये नगद और घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय चौधरी, कानिस्टेबल अनुज प्रताप सिंह और रामजीत सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इलाके में लूट जैसी घटनाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है।
What's Your Reaction?