Hardoi : हरदोई के बरम्हौला गांव में विकास कार्यों में 50 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीण मांग रहे हिसाब

आरोप है कि कागजों पर कई बड़े विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये का भुगतान दिखाया गया, जिनमें होम पाइप, सामुदायिक शौचालय और कैमरा मरम्मत जैसे काम शा

Nov 11, 2025 - 22:04
 0  225
Hardoi : हरदोई के बरम्हौला गांव में विकास कार्यों में 50 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीण मांग रहे हिसाब
Hardoi : हरदोई के बरम्हौला गांव में विकास कार्यों में 50 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीण मांग रहे हिसाब

हरदोई। हरदोई जिले के हरियावा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरम्हौला में पिछले पांच साल के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है।आरोप है कि ग्राम प्रधान ने विकास के नाम पर 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाली, लेकिन जमीनी स्तर पर काम लगभग नहीं हुआ। गांव के लोग अब इस बड़ी रकम के खर्च का हिसाब मांग रहे हैं।

  • विकास सिर्फ प्रधान के घर तक सीमित

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अपने घर के सामने इंटरलॉकिंग सड़क बनवा ली, लेकिन गांव के बाकी लोगों के घर तक विकास नहीं पहुंचा।गांव में जगह-जगह टूटी नालियां अब भी वैसी की वैसी पड़ी हैं।

  • कागजों पर काम, जमीन पर खालीपन

आरोप है कि कागजों पर कई बड़े विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये का भुगतान दिखाया गया, जिनमें होम पाइप, सामुदायिक शौचालय और कैमरा मरम्मत जैसे काम शामिल हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इनमें कोई असली काम नहीं हुआ।एक और बड़ा आरोप यह है कि गांव की मुख्य सड़क को इंटरलॉकिंग से बनाना था, लेकिन प्रधान ने पुरानी ईंटें उखड़वाईं और फिर वही पुरानी ईंटें डलवा दीं, जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ।

  • आवास योजना में भी धांधली के आरोप

ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया।उनका कहना है कि जिन लोगों को घर मिले, उनसे प्रधान ने आधा-अधूरा पैसा ले लिया।कई कॉलोनियों में निर्माण अधूरा है और बरामदे का ढांचा तक नहीं डाला गया।

  • लोग पूछ रहे सवाल

बरम्हौला के लोग अब सीधे सवाल कर रहे हैं कि पिछले पांच साल में विकास के लिए सरकारी खजाने से निकाली गई 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम आखिर कहां गई।ग्रामीणों ने पूरे मामले की ऊंचे स्तर की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Click : Hardoi : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक हुई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow