Hardoi : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक हुई

दोहरे मतदाताओं के सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी खंड विकास अधिकारी तहसील स्तर पर अपने विकास खंड के संभा

Nov 11, 2025 - 00:16
 0  29
Hardoi : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक हुई
Hardoi : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक हुई

जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के लिए निर्वाचक नामावली के बड़े पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण 24 नवंबर तक पूरा कराएं। संभावित दोहरे मतदाताओं के सत्यापन में अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 837 में से सिर्फ 25 हजार 381 मतदाताओं का सत्यापन हुआ है। 4 लाख 99 हजार 456 मतदाताओं का सत्यापन बाकी है। इसलिए यह काम 20 नवंबर तक पूरा करने के लिए हर दिन करीब 50 हजार मतदाताओं यानी हर तहसील पर 10 हजार मतदाताओं का सत्यापन जरूरी है।

दोहरे मतदाताओं के सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी खंड विकास अधिकारी तहसील स्तर पर अपने विकास खंड के संभावित दोहरे मतदाताओं के सत्यापन के लिए जरूरी कम्प्यूटर ऑपरेटर या कर्मचारी लगवाएं और अपने पर्यवेक्षण में यह काम 10 दिनों में पूरा कराने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी को सहयोग दें।

एसआईआर के सभी एआरओ को निर्देश दिए कि सौ फीसदी फॉर्म वितरित करें। मतदान केंद्रों पर कुल 217 बूथ बढ़े हैं। बिलग्राम एआरओ की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, सभी उप जिलाधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Delhi Blast : दिल्ली के लाल किले के पास कार में भयंकर विस्फोट, 14 साल बाद दहला दिल्ली, आठ की मौत, कई घायल; अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow