हरदोई: GST विभाग द्वारा कैमरे से निगरानी के फैसले पर व्यापार मंडल में रोष, सीएम को संबोधित ज्ञापन ADM को सौंपा

जिलाध्यक्ष विमलेश दीक्षित ने बताया कि GST विभाग द्वारा पिछले दिनों पान मसाला व इस्पात की औद्योगिक इकाई में निगरानी रखने का आदेश जारी हुआ है, जिस पर GST विभाग द्वारा इकाइयों के गेट पर जबरन CCTV कैमरे लगाने का दबाव मौखिक रूप से बनाया जा...

Dec 13, 2024 - 21:47
 0  59
हरदोई: GST विभाग द्वारा कैमरे से निगरानी के फैसले पर व्यापार मंडल में रोष, सीएम को संबोधित ज्ञापन ADM को सौंपा

By INA News Hardoi.

व्यापार मंडल ने GST विभाग द्वारा जिले की इंडस्ट्रियल यूनिट्स में जबरन कैमरे लगवाने व निगरानी करने की बात कहते हुए रोष जताया और इस मामले को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रियंका सिंह को सौंपा। व्यापार मंडल हरदोई के जिलाध्यक्ष विमलेश दीक्षित ने बताया कि GST विभाग द्वारा पिछले दिनों पान मसाला व इस्पात की औद्योगिक इकाई में निगरानी रखने का आदेश जारी हुआ है, जिस पर GST विभाग द्वारा इकाइयों के गेट पर जबरन CCTV कैमरे लगाने का दबाव मौखिक रूप से बनाया जा रहा है। इस वजह से सभी व्यापारियों में भय व रोष व्याप्त है।पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ऐसा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही किया जा रहा है। उन्होंने इसे विभाग द्वारा की जा रही अराजकता का उदाहरण बताया। कहा कि इस फैसले से प्रदेश के राजस्व में अल्प समय के लिए वृद्धि हो सकती है लेकिन विपरीत पड़ने से बड़े व्यापारी यूपी से पलायन करने पर मजबूर होंगे। इतना ही नहीं, इस फैसले के कारण ही उद्योग नए GST रजिस्ट्रेशन कराने से भी कतराएंगे।

Also Read: हरदोई: नाले में डुबो दूंगा- डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर, ईओ, जेई और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई

जिससे इकाइयां बंद होंगी और रोजगार के अवसर कम होंगे। उन्होंने सीएम को संबोधित पत्र में कहा कि इस अव्यवहारिक आदेश को तुरंत समाप्त किया जाए। जिससे एक राष्ट्र एक टैक्स का पालन हो सके। प्रदेश के उद्योगों द्वारा GST से राजस्व सर्वाधिक है, जिसमें इन उद्योगों पर शक की कोई गुंजाइश नहीं है। इस पत्र के माध्यम से व्यापार मंडल ने इस फैसले को समाप्त करने की मांग की है।

इस बीच अपूर्व महेश्वरी महामंत्री आईटी मंच, अजय टंडन जी प्रदेश संगठन मंत्री, विभू गुप्ता प्रदेश मंत्री युवा, भरत पाण्डेय जिलाध्यक्ष आईटी मंच, अशोक उपाध्याय महामंत्री, अवनीश त्रिवेदी जिलाध्यक्ष युवा, प्रखर मिश्रा नगर महा0, कन्हा गुप्ता नगर उपा0, प्रतिपाल सिंह, राजकुमार अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, वेद प्रकाश यादव, राजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow