हरदोई: नाले में डुबो दूंगा- डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर, ईओ, जेई और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई
मानकविहीन निर्माण को देखकर डीएम जिम्मेदारों पर बिफरे और ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह दी। वहां की स्थिति देख डीएम ने जेई से कहा कि ठेकेदार के ख़िलाफ़ अपनी रिपोर्ट लगाओ, इसी नाले में डुबो दूंगा, सब...
By INA News Hardoi.
जिले में निर्माणाधीन नाला निर्माण की स्थिति को देखकर गुरुवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने नगर पालिका के ईओ, जेई सहित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दे डाली। गुरुवार को डीएम नघेटा रोड़ से आवास विकास रोड़ पर हो रहे नाले निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे
लेकिन मानकविहीन निर्माण को देखकर डीएम जिम्मेदारों पर बिफरे और ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह दी। वहां की स्थिति देख डीएम ने जेई से कहा कि ठेकेदार के ख़िलाफ़ अपनी रिपोर्ट लगाओ, इसी नाले में डुबो दूंगा, सब सही हो जाएंगे। उनके ऐसे तेवर देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए। डीएम को देने के लिए जबाव किसी के पास नहीं था।
ज्ञात हो कि नाले में बह रहे पानी के सड़क पर आ जाने व सड़क के गड्ढों में भर जाने से लोगों को आये दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के निराकरण के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस बीच नाले के ऊपर डाले गए सीमेंट के पत्थर भी सही ढंग से नहीं डाले गए थे।
इस पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने नाले की सफाई व गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ईओ, जेई व ठेकेदार को फटकारा। आवास विकास मोड़ के पास नाले में धीमे जल प्रवाह पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नाला सफाई व निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए।
जल के तेज निकास के लिए उन्होंने पंपिंग सेट का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही पर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय है। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि 3 दिनों के बाद पुनः इसका निरीक्षण किया जाएगा, यदि तब तक खामियां दूर न हुईं तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी तथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। बहरहाल, इस पूरे निरीक्षण में जिम्मेदार डीएम द्वारा सवाल पूंछे जाने पर अपनी बगलें झांकते नजर आये।
What's Your Reaction?