Hardoi News: भक्तिभाव, उल्लास और दिव्यता से सजा श्री बांके बिहारी सरकार का वार्षिक उत्सव, अलौकिक श्रृंगार व दिव्य आरती ने मोहा मन
भक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में श्रद्धालु “श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए। अखिलेश सिंह द्वारा प्रस्तुत “रामराज हमारे, हम उनकी प्रजा” भज...
By INA News Hardoi.
हरदोई : मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में शुक्रवार को श्री बांके बिहारी सरकार का वार्षिक उत्सव अपार श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां भक्तों की भीड़ और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
उत्सव की सबसे बड़ी विशेषता रही श्री बांके बिहारी सरकार का अलौकिक श्रृंगार और 56 भोग अर्पण। श्रृंगार कार्य में राधा रानी की अनन्य भक्त शिल्पी गुप्ता, अर्पिता सिंह, कविता गुप्ता, भूमिका सिंह और मथुरा धाम वासी वशिष्ठ भारद्वाज ने विशेष भूमिका निभाई। मंदिर के पुजारी आचार्य श्याम पाल ने श्रृंगार और पूजन कार्य को विधिवत संपन्न कराया।
भक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में श्रद्धालु “श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए। अखिलेश सिंह द्वारा प्रस्तुत “रामराज हमारे, हम उनकी प्रजा” भजन पर तो श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
अलौकिक श्रृंगार के बाद दिव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने हिस्सा लिया। इसके बाद 56 भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भागीदारी निभाई।
इस भव्य आयोजन में नगर के कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें शामिल रहे -
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, आरएसएस जिला प्रचारक अनिल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, संजय सिंह गुड्डू, प्रीतेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर, आदर्श दीपक मिश्रा, राघव सिंह, अजय अवस्थी, हर्षवर्धन सिंह, मुदित बाजपेयी, सनी दीक्षित, मुकुल सिंह आशा, गंगा शंकर दीक्षित, कमलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अनुज सिंह छुन्नू, रामशरण गुप्ता, मुकेश सिंह, शिवकुमार गुप्ता, रमेश सिंह, मेघराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग।
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी आयोजन में सम्मिलित होकर आरती और भोग प्रसादी में भाग लिया। आयोजन के दौरान सभी श्रद्धालु प्रभु भक्ति और दिव्यता की अनुभूति में डूबे रहे।
श्री राम जानकी हनुमत धाम का यह वार्षिक उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देता नजर आया। भक्तों के मन में श्री बांके बिहारी सरकार की कृपा का संचार करते इस आयोजन ने हर किसी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
What's Your Reaction?









