Hardoi : संडीला नगर पालिका का बजट पारित, 37 करोड़ की आय का अनुमान
करीब एक वर्ष बाद आयोजित इस बैठक में कुल 37 करोड़ 44 लाख 62 हजार रुपये की आय का अनुमान लगाया गया। प्रस्तावित बजट में नगर के प्रत्येक वार्ड में अध्यक्ष की सि
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई : नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को नगर पालिका परिसर में हुई। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और बजट को मंजूरी दे दी गई।
करीब एक वर्ष बाद आयोजित इस बैठक में कुल 37 करोड़ 44 लाख 62 हजार रुपये की आय का अनुमान लगाया गया। प्रस्तावित बजट में नगर के प्रत्येक वार्ड में अध्यक्ष की सिफारिश पर 20 लाख रुपये तथा सदस्य की सिफारिश पर 20 लाख रुपये से विकास कार्य कराने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सड़क प्रकाश व्यवस्था, जलकल सामग्री, सफाई उपकरण, 60 खराब इंडिया मार्का हैंडपंपों का रिबोरिंग, 250 स्ट्रीट लाइट पोल लगाने, पुरानी सोलर लाइटों की मरम्मत व बैटरी खरीदने, ऊंचाई वाले वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए तीन स्थानों पर गहरी बोरिंग, तीन छोटी हाइड्रोलिक कूड़ागाड़ी और मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन खरीदने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
बैठक के दौरान वार्ड 11 की सदस्य तबस्सुम अंसारी ने शीतला मंदिर रोड से शोरा कोठी रोड तक जलभराव और पाइपलाइन बिछाने के कारण खराब सड़कों की मरम्मत की मांग पत्र प्रस्तुत किया। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बैठक नगर पालिका अधिनियम 1916 के प्रावधानों के अनुसार विधिवत संपन्न हुई। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी ने भी बैठक के सफल आयोजन और बजट पारित होने की पुष्टि की।
What's Your Reaction?









