Hardoi : बघौली पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस सहित जयपाल को गिरफ्तार किया
थाना बघौली पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त जयपाल उर्फ मुन्ना पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम बराटापुर थाना बघौली
हरदोई जिले के थाना बघौली पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त जयपाल उर्फ मुन्ना पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम बराटापुर थाना बघौली जनपद हरदोई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए।
इस मामले में थाना बघौली में मुकदमा संख्या 375/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
इस कार्रवाई में थाना बघौली की टीम सक्रिय रही। टीम में उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, कांस्टेबल अंकित तोमर, कांस्टेबल रोहित कुमार और कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल थे। पुलिस ने कहा कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
What's Your Reaction?