Hardoi : हरदोई में कांग्रेस ने उजागर की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, आबकारी मंत्री के मकान से 40 अतिरिक्त वोट समेत कई अनियमितताओं का खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं हरदोई विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि जिला निर्वाचन अ

Sep 1, 2025 - 19:01
 0  17
Hardoi : हरदोई में कांग्रेस ने उजागर की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, आबकारी मंत्री के मकान से 40 अतिरिक्त वोट समेत कई अनियमितताओं का खुलासा
हरदोई में कांग्रेस ने उजागर की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, आबकारी मंत्री के मकान से 40 अतिरिक्त वोट समेत कई अनियमितताओं का खुलासा

हाइलाइट्स:

  • हरदोई में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव 2025 की मतदाता सूची में गड़बड़ी का दावा।

  • आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 218 और 220 में संदिग्ध वोटों की पहचान।

  • आबकारी मंत्री के मकान नंबर 28 में 40 अतिरिक्त वोट, बूथ 220 में 18 मकानों में 550 वोट दर्ज।

  • नए बूथ के गठन पर सवाल, फर्जी वोटों की आशंका।

  • कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब मांगा, मतदाताओं से वोटर लिस्ट जांचने की अपील।

हरदोई : उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची में व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हरदोई जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी का खुलासा किया। कांग्रेस ने हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र (156) के मतदान केंद्र आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 218 और 220 में मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ियों की ओर ध्यान आकर्षित किया, जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को मजबूती प्रदान करता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं हरदोई विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी को स्पष्ट करना चाहिए कि बूथ नंबर 218 (कमरा नंबर 01) की मतदाता सूची में क्रमांक 170 से 223 तक आबकारी मंत्री के मकान नंबर 28 में उनके परिवार के अलावा 40 अन्य वोट कैसे दर्ज हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये अतिरिक्त वोट किसके हैं।इसी तरह, बूथ नंबर 220 (कमरा नंबर 03) की मतदाता सूची में 1181 वोटों में से लगभग 550 वोट केवल 18 मकान नंबरों पर दर्ज हैं। आशीष कुमार सिंह ने कहा कि यह संदेह पैदा करता है कि फर्जी वोटों को छिपाने के लिए एक नया बूथ बनाया गया हो। उदाहरण के तौर पर, इस बूथ में मकान नंबर 261 पर 34 वोट और मकान नंबर 262 पर 20 वोट दर्ज हैं, जिनमें हिंदू, मुस्लिम और अन्य जातियों के मतदाता शामिल हैं। इसी तरह, मकान नंबर 250 में 41, 268 में 42, 269 में 24, 272 में 19, 287 में 32, 209 में 34, 212 में 29, 221 में 31, 224 में 34, 228 में 30, 229 में 36, 231 में 35, 233 में 21, 236 में 24, और 256 में 25 वोट दर्ज हैं, जिनमें विभिन्न समुदायों के मतदाताओं के नाम एक ही मकान नंबर पर शामिल हैं।

कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में वोट एक ही मकान नंबर पर कैसे दर्ज हो सकते हैं। उन्होंने इसे गंभीर अनियमितता करार देते हुए जांच की मांग की। साथ ही, मतदाताओं से अपील की गई कि वे अपने बूथ की मतदाता सूची की जांच करें ताकि कोई बाहरी व्यक्ति उनके मकान नंबर का दुरुपयोग कर वोट न बनवा ले, जिससे संपत्ति या अन्य विवाद उत्पन्न हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवर्तमान शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, निवर्तमान उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी, निवर्तमान उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, निवर्तमान जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, निवर्तमान जिला महासचिव श्रीराम अनिल, निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, निवर्तमान जिला सचिव राजेश पाण्डेय, निवर्तमान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, और श्रीप्रकाश मिश्रा सहित कई नेता मौजूद रहे।

Also Click : Sambhal : चंदौसी मेले की ड्यूटी पर आते समय हादसे का शिकार हुए कांस्टेबल, नाले में गिरने से दर्दनाक मौत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow