हरदोई: आवास के लिए भटक रहा विकलांग, प्रशासन से लगाई गुहार

अंसार पुत्र अबरार विकलांग है अंसार के दो बच्चे भी हैं उनका कहना है मैं एक विकलांग व्यक्ति हूं मुझे कार्य करने में भी दिक्कत होती है इसलिए मेरे परिवार का खर्चा भी चलना संकट होता है अंसार पुत्र अबरार का कहना...

Dec 15, 2024 - 21:02
 0  66
हरदोई: आवास के लिए भटक रहा विकलांग, प्रशासन से लगाई गुहार

By INA News Hardoi.

पिहानी: क्षेत्र ग्राम पंण्डरवा किला मे अंसार पुत्र अबरार ने जनसुनवाई के माध्यम से लिखित शिकायत में बताया कि सन 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम था, जिसकी जांच  खंड विकास अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र अधिकारी के द्वारा जांच की गई. जांच के बाद भी आवास नहीं मिला 5/9/2024 को जिला अधिकारी हरदोई को प्रार्थना पत्र भेजा और न्याय की मांग की.

Also Read: हरदोई: एसडीएम ने गांव-गांव जाकर गरीबों को बांटे कंबल

अंसार पुत्र अबरार विकलांग है अंसार के दो बच्चे भी हैं उनका कहना है मैं एक विकलांग व्यक्ति हूं मुझे कार्य करने में भी दिक्कत होती है इसलिए मेरे परिवार का खर्चा भी चलना संकट होता है अंसार पुत्र अबरार का कहना है कि हमारे पास रहने के लिए आवास नहीं है. पीड़ित ने डीएम से आवास दिलाये जाने की मांग की है/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow