Hardoi : डीजे ऑपरेटर की विद्युत हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक
घटना के तुरंत बाद अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्प
हरदोई : सांडी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज निवासी 25 वर्षीय अमन पुत्र प्रेमचंद, जो डीजे ऑपरेटर का काम करता था, की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। यह दुखद घटना 5 सितंबर 2025 को गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई, जब अमन पिकअप वाहन पर डीजे तैयार कर रहा था। इस दौरान उसका सिर ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में स्थिति और बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। 12 दिन तक गहन इलाज के बावजूद अमन को बचाया नहीं जा सका और उसकी मृत्यु हो गई। अमन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Click : Uttrakhand : स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील
What's Your Reaction?