Hardoi : हरदोई में किसान पाठशाला का शुभारंभ, रबी फसलों की नई तकनीक पर दी गई जानकारी
विधायक ने किसानों के देश की अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं से किसानों की आय दोगुनी कर
हरदोई। जिले में रबी फसलों की पैदावार और कवरेज बढ़ाने के लिए 460 किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। ये पाठशालाएं कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि कल्याण केंद्रों, राजकीय बीज भंडारों, सहकारी समितियों, इफको केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, प्राथमिक विद्यालयों और किसानों के खेतों पर हो रही हैं। सवायजपुर गांव में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने एक पाठशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर साण्डी ब्लॉक प्रमुख अनिल राजपूत और हरपालपुर ब्लॉक प्रमुख अनोखे लाल भी मौजूद रहे।
विधायक ने किसानों के देश की अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं से किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास हो रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से हर साल छह हजार रुपये सीधे खाते में आते हैं, जिनसे बीज और उर्वरक खरीदे जा सकते हैं। सिंचाई खर्च कम करने के लिए कुसुम योजना में 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कराया जा सकता है।
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विनीत कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं और रबी फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन तथा खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री बनवाने की अपील की ताकि सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिले। कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी योजनाएं बताईं। फसल बीमा प्रतिनिधियों और एफपीओ निदेशकों ने भी जानकारी दी। प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। एक दिन में 65 पाठशालाओं में करीब 6145 किसान शामिल हुए। अब तक 234 पाठशालाओं में 38080 किसानों ने हिस्सा लिया है।
Also Click : Sitapur : खैराबाद में मधवापुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य ठप होने पर जताया रोष, अवैध प्लाटिंग की शिकायत की
What's Your Reaction?