Hardoi : हरदोई में किसान दिवस आयोजित, विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी, सीडीओ ने समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि थिरका विकासखंड हरियावां की हाइटेक नर्सरी से विभिन्न फसलों के पौधे लगवाए जा सकते हैं। जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री और

Dec 17, 2025 - 22:32
Dec 17, 2025 - 22:34
 0  27
Hardoi : हरदोई में किसान दिवस आयोजित, विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी, सीडीओ ने समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए
Hardoi : हरदोई में किसान दिवस आयोजित, विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी, सीडीओ ने समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए

हरदोई। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि थिरका विकासखंड हरियावां की हाइटेक नर्सरी से विभिन्न फसलों के पौधे लगवाए जा सकते हैं। जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी बनाई जा रही है। प्रगतिशील किसान अपने गांवों में इसका प्रचार करें ताकि योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे। जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, इसका गलत स्टॉक न करें। रबी फसल में कोऑपरेटिव सोसाइटी में टोकन व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी। उर्वरक उपलब्ध होने पर भी निरीक्षण में दुकान बंद मिलने या ज्यादा दर पर बिक्री की शिकायत पर दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हर कोऑपरेटिव सोसाइटी में आने वाले 15 दिनों के लिए दो-दो पैलेदार नियुक्त किए जा रहे हैं ताकि किसानों को उर्वरक आसानी से मिले। बिजली विभाग को दिन में एक मुश्त बिजली देने के निर्देश दिए गए ताकि दिन में फसलों की सिंचाई हो सके। सिंचाई और नलकूप विभाग को नहरों, नालों और ट्यूबवेल में समय पर पानी देने को कहा गया।

किसानों से SIR फॉर्म भरने की अपील की गई। धान खरीद केंद्रों पर तौल में तेजी के लिए डबल कांटे की व्यवस्था की गई है। इस साल भी फूल मंडी हरदोई में आम की खरीद सुनिश्चित की जाएगी। नेफेड से यूरिया डंप किसानों के खेतों पर ही करने के निर्देश दिए गए। उप कृषि निदेशक ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप की बुकिंग चल रही है। किसान सोलर पंप लगवाकर डीजल और बिजली के खर्च से बचत कर सकते हैं। रबी फसलों का बीमा अंतिम तिथि से पहले कराएं। बीमित फसलों का सैटेलाइट से सर्वे होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मिनीकिट योजनाओं में 30 से 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है।

इच्छुक किसान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र ने सलाह दी कि आलू की फसल 45-55 दिन की होने पर पोटाश और बोरॉन का छिड़काव जरूर करें ताकि आलू का साइज बड़ा और चमकदार हो। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता बिजली, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नलकूप खंड, सहायक अभियंता बिजली भंडार केंद्र, सिंचाई विभाग, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समन्वयक फसल बीमा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, वरिष्ठ कृषि विपणन अधिकारी सहित कई अधिकारी और किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने क्षेत्रीय समस्याओं जैसे दिन में बिजली आपूर्ति, धान खरीद केंद्रों पर व्यवस्था और पक्की सड़कों के किनारे पटरियां बनाने पर चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

Also Click : Sitapur : खैराबाद में मधवापुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य ठप होने पर जताया रोष, अवैध प्लाटिंग की शिकायत की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow