Hardoi : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में अर्चना मिश्रा ने कहा- आर्थिक, तकनीकी व सामाजिक स्वतंत्रता का लक्ष्य

अर्चना मिश्रा ने कहा कि किसानों के लिए कृषि अवसंरचना कोष के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसमें 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी जुटाव हो चुका है

Sep 26, 2025 - 23:44
Sep 26, 2025 - 23:45
 0  20
Hardoi : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में अर्चना मिश्रा ने कहा- आर्थिक, तकनीकी व सामाजिक स्वतंत्रता का लक्ष्य
Hardoi : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में अर्चना मिश्रा ने कहा- आर्थिक, तकनीकी व सामाजिक स्वतंत्रता का लक्ष्य

हरदोई : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला कार्यशाला में मुख्य अतिथि और प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भारत को आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2025-26 के बजट में राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन के तहत छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए निवेश बढ़ाया है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, वस्त्र और ऑटोमोबाइल जैसे 14 रणनीतिक क्षेत्रों में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। मार्च 2025 तक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना में 1.76 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, 16.5 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन व बिक्री हुई और 12 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए।

अर्चना मिश्रा ने कहा कि किसानों के लिए कृषि अवसंरचना कोष के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसमें 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी जुटाव हो चुका है। पशुपालन अवसंरचना विकास कोष के तहत 15 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से सड़क विक्रेताओं को बिना गारंटी के ऋण, मुद्रा योजना के शिशु ऋण से छोटे व्यवसायों को सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से गरीबों व श्रमिकों को लाभ पहुंच रहा है।

उन्होंने डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। कहा कि 2030 तक ऊर्जा जरूरतों का 50 प्रतिशत नवीकरणीय स्रोतों से पूरा करने का लक्ष्य है। यह अभियान भारत को आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने का मजबूत कदम है।जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के पांच स्तंभ हैं- अर्थव्यवस्था, आधारभूत संरचना, 21वीं सदी की तकनीक, मांग सृजन और युवाओं की जनसंख्या वृद्धि। इसने कमजोर आर्थिक क्षेत्रों में सुधार किया, घरेलू उत्पादन बढ़ाया और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की भूमिका मजबूत की। यह 'स्वदेशी' नारे के साथ किसानों, उद्योगपतियों, एमएसएमई और आम नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति है। कुल मिलाकर, यह अभियान 2047 तक भारत को मजबूत, समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। संचालन जिला उपाध्यक्ष विनोद राठौड़ ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, प्रीतेश दीक्षित, संजय सिंह गुड्डू, महामंत्री अनुराग मिश्रा, सत्येंद्र राजपूत, मंत्री अविनाश पांडे, अजय शुक्ला, नीतू चंद्रा, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, आईटी प्रमुख सौरभ सिंह, सोशल मीडिया प्रद्युमन आनंद मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता, किसान मोर्चा के नीरज तिवारी, अविनाश मिश्रा, नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेयी सहित ब्लॉक प्रमुख और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

Also Click : Sambhal : महिला टीचर पर एसिड अटैक की साजिश का खुलासा, मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow