Hardoi : हरदोई में कोतवाली शहर पुलिस ने तीन ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार किए

दूसरी घटना में 22 दिसंबर को अंकित पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम खुटेना ने तहरीर दी कि सब्जी मंडी से उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया। इस पर मुकदमा संख्या 921/25 धारा 30

Dec 25, 2025 - 00:07
 0  40
Hardoi : हरदोई में कोतवाली शहर पुलिस ने तीन ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार किए
Hardoi : हरदोई में कोतवाली शहर पुलिस ने तीन ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार किए

हरदोई के कोतवाली शहर थाना पुलिस ने विभिन्न चोरी की घटनाओं में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन ई-रिक्शा और 2600 रुपये नकद बरामद किए। पहली घटना में 4 दिसंबर को प्रताप कुमार पुत्र सिवराम निवासी चितराई ने थाने में तहरीर दी कि सब्जी मंडी से उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया। इस पर मुकदमा संख्या 887/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज हुआ।

दूसरी घटना में 22 दिसंबर को अंकित पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम खुटेना ने तहरीर दी कि सब्जी मंडी से उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया। इस पर मुकदमा संख्या 921/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज हुआ। बाद में दोनों मामलों में धारा 371(2) बीएनएस बढ़ाई गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 दिसंबर को कोतवाली देहात पुलिस ने अभियुक्तों जसवंत पुत्र मथुरा निवासी टिकोना मजरा बरैया थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर, नरेंद्र कुमार पुत्र नोखेलाल निवासी अमजदपुर थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर और संतोष उर्फ लुकका पुत्र बनवारीलाल निवासी नई बस्ती थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक वासु कुमार, हेड कांस्टेबल बाबर अली, कांस्टेबल चंद्रेश कुमार, रवीश कुमार और सौरभ यादव शामिल थे। वैधानिक कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जनपद में चोरी और अपराध रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।

Also Click : Hardoi : हरदोई में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, दावे-आपत्तियां आमंत्रित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow