Hardoi : कासिमपुर थाना मामले में दुष्कर्म आरोपी को उम्रकैद
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पुलिस की गुणवत्ता वाली जांच और अभियोजन की मजबूत पैरवी से पॉक्सो विशेष अदालत ने पीड़िता की बेटी के साथ गलत काम करने
हरदोई। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पुलिस की गुणवत्ता वाली जांच और अभियोजन की मजबूत पैरवी से पॉक्सो विशेष अदालत ने पीड़िता की बेटी के साथ गलत काम करने और जान से मारने की कोशिश में गला दबाने के मामले में आरोपी नन्हे पासी पुत्र प्रेम को आजीवन कारावास और 55 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी। यह मुकदमा कासिमपुर थाना में संख्या 179/22 धारा 307/376AB/377/363 आईपीसी व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज था।
What's Your Reaction?