Hardoi : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, चार निरीक्षकों और 11 उपनिरीक्षकों के तबादले

उपनिरीक्षक स्तर पर भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। अनेकपाल सिंह को पिहानी कस्बा चौकी से हाल-चाल दस्ता प्रभारी बनाया गया है। राजेश सिंह को जहानीखेड़ा

Aug 8, 2025 - 21:54
 0  85
Hardoi : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, चार निरीक्षकों और 11 उपनिरीक्षकों के तबादले
प्रतीकात्मक चित्र

हरदोई : जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चार निरीक्षकों और 11 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में निरीक्षक ओम प्रकाश सरोज को थाना सण्डीला से हटाकर बेनीगंज का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि आनंद नारायण त्रिपाठी को विशेष जांच प्रकोष्ठ से स्थानांतरित कर लोनार थाना का प्रभारी बनाया गया है। संजय सिंह यादव को बेनीगंज से पुलिस लाइन भेजा गया है, और विजय कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपनिरीक्षक स्तर पर भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। अनेकपाल सिंह को पिहानी कस्बा चौकी से हाल-चाल दस्ता प्रभारी बनाया गया है। राजेश सिंह को जहानीखेड़ा से पिहानी चौकी प्रभारी और कैलाश यादव को हाल-चाल दस्ता से जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। रामबली सिंह को सेमरा से कल्यानमल और सुजीत वरुण को कोतवाली देहात से सेमरा भेजा गया है। रविकेश सिंह को सदर से सण्डीला कस्बा और ज्ञानेन्द्र को कोतवाली शहर से सदर चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, रितेश चौहान को कल्यानमल से अरवल, अनुराग सिंह को अरवल से कोतवाली देहात, प्रमोद कुमार को कोतवाली देहात से पुलिस लाइन, और विक्रांत शर्मा को बेनीगंज से कोतवाली देहात भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को कार्य में लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी है और चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Click : Hardoi : स्कूल से चोरी का सामान बरामद, कोतवाली देहात पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow