Hardoi Ina News: दो मिनट में नौकरी चली जाएगी, अभी अंदाजा नहीं है, कौन हूं मैं।
रात तीन बजे मेडिकल कालेज का गेट खुलवा कर कार अंदर ले जाने की जिद पकड़े एक अधेड़ और उसके साथियों ने...
हरदोई: दो मिनट में नौकरी चली जाएगी, अभी अंदाजा नहीं है, कौन हूं मैं। रात तीन बजे मेडिकल कालेज का गेट खुलवा कर कार अंदर ले जाने की जिद पकड़े एक अधेड़ और उसके साथियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। अपने को सीएमओ का ड्राइवर बता कर रोब गांठना शुरू कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था संभाले सेवानिवृत्त सैनिकों ने जब विरोध जताया तो अभद्रता करने के साथ गालियों की बौछार कर दी। पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी से मिल कर शिकायत दर्ज करवाई।
इसे भी पढ़ें:- Hardoi Ina News: पुराने मीटरों के स्थान पर घर घर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर।
शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएमओ को फोन कर ड्राइवर को अपने कार्यालय बुलाया। सुरक्षा कर्मियों के समक्ष पेश के बाद आरोपित विमल कुमार दुबे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में गलती न करना स्वीकारा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा, किसी भी व्यक्ति का वाहन मेडिकल कालेज परिसर के अंदर नहीं जाएगा। मात्र मरीजों को लेकर जाने वाले निजी अथवा सरकारी वाहन ही अंदर जा सकेंगे। एंबुलेंस के आने एवं जाने पर भी कोई रोक टोक नहीं होगी। बताया उनके साथ किसी अन्य अधिकारी, जिम्मेदार का वाहन भी मेडिकल कालेज के अंदर नहीं जाएगा। भविष्या में मेडिकल कालेज के अंदर वाहन लेकर प्रवेश करने की कोई जुर्रत करता है तो तत्काल उन्हे सूचना दी जाए। वो मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करेंगे।
What's Your Reaction?