Hardoi Ina News: इटावा से हरदोई के कौसया तक बनेगा 92 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे।
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने लिंक एक्सप्रेस वे की सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।
- शासन से लिंक एक्सप्रेस वे को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति, गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा आगरा एक्सप्रेस-वे
हरदोई: जनपद को एक और एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है। शासन ने इटावा से हरदोई के सवायजपुर के निकट कौसया गांव तक 92 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कर गंगा एक्सप्रेस वे को आगरा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
इस एक्सप्रेस वे के बनने से हरदोई के साथ ही शाहजहांपुर व कई अन्य जनपदों का आगरा, प्रयागराज, मेरठ, सहित देश के दूर दराज के क्षेत्रों तक जाने के लिए सीधा रास्ता मिल जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से सवायजपुर से वृहद स्तर पर आवागमन शुरू होगा, जिसका सीधा फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा। क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने लिंक एक्सप्रेस वे की सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। बताया इस लिंक एक्सप्रेस वे के बनने से यह पिछड़ा हुआ क्षेत्र नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा जिसका लाभ स्थानीय निवासियों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को होगा।
What's Your Reaction?