Hardoi Ina News: जनपद के किसानों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लाभ। 

मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लाभ जल्द ही जनपद के किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा।

Sep 6, 2024 - 18:47
 0  176
Hardoi Ina News: जनपद के किसानों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लाभ। 
  • दो स्वदेशी गाय पालने पर लागत का 40 प्रतिशत, अधिकतम 80 हजार तक का मिलेगा अनुदान

हरदोई: स्वदेशी नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने के साथ ही दुग्ध की उपलब्धता में वृद्धि को लेकर शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लाभ जल्द ही जनपद के किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा। अब तक प्रायोगिक रूप से इस योजना का संचालन मंडल मुख्यालय के जनपदों में किया जा रहा था। अपर निदेशक पशुपालन लखनऊ मंडल ने जानकारी देते हुए बताया इस वित्तीय वर्ष से ही प्रदेश के सभी जनपदों में इस योजना का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में वृद्धि कर राष्ट्रीय औसत दुग्ध उपलब्धता लाने के लिए प्रयासरत है। अपर निदेशक लखनऊ मंडल डा. वीके सिंह ने बताया दुग्ध उत्पादन में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाए रखने के लिए शासन स्तर से सभी जनपदों में मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के शुभारंभ का निर्णय लिया गया है। इस वित्तीय वर्ष से ही हरदोई सहित सभी 75 जनपदों में इस योजना का लाभ पशुपालकों एवं किसानों को मिलने लगेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों, महिलाओं में पशुपालन को व्यवसाय के रूप में प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, देशी नस्लों की गायों की नस्ल संवर्धन के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य होगा।

इसे भी पढ़ें:- Hardoi Ina News: इटावा से हरदोई के कौसया तक बनेगा 92 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे।

बताया योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी स्वदेशी नस्ल की दो गायों को क्रय करने, ट्रांजिट बीमा, तीन वर्ष का पशुबीमा, चारा काटने की मशीन, गायों के रखरखाव के लिए शेड निर्माण पर किए गए कुल व्यय का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। पशुपालक प्रति इकाई दो लाख रुपये तक के व्यय पर अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान प्राप्त कर सकेंगे। योजना का लाभ अन्य प्रदेशों से स्वदेशी नस्ल की गंगातीरी, थारपारकर, गिर, साहीवाल, हरियाणवी, रेड सिंधी आदि गाय पालने पर ही दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।