Hardoi News: गलत साइड से आ रही कार की ट्रक से टक्कर, कोई हताहत नहीं
कार में बैठे दोनों युवकों में कोई भी हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने बताया कि कार सवार लहराते हुए कार चला रहा था और कार गलत साइड में चल रही थी और मौके पर देखने से भी यही प्र...
By INA News Hardoi.
जिगनी /अरवल: कन्नौज से हरदोई जा रहे कार सवार ने गलत साइड में जाकर ट्रक में टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे ट्रक संख्याNL01AH6318 को अफजल पुत्र शब्बीर निवासी जिला नूह हरियाणा सांडी से कन्नौज की तरफ जा रहा था। रास्ते में ग्राम जिगनी में मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर कन्नौज से हरदोई जा रहे शहर के आशा नगर निवासी हरिवंश प्रताप सिंह पुत्र सर्वेंद्र कुमार सिंह की स्विफ्ट डिजायर संख्या UP30BD6663 की ट्रक से भिड़ंत हो गई ,जिसमें कार का दाहिने ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
कार में बैठे दोनों युवकों में कोई भी हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने बताया कि कार सवार लहराते हुए कार चला रहा था और कार गलत साइड में चल रही थी और मौके पर देखने से भी यही प्रतीत हो रहा था कि कार सवार द्वारा गलत साइड में कार चलाई जा रही थी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ट्रक को रुकवा कर स्थानीय अरवल थाना पुलिस को सूचना दी गई।
जिस पर थाने के उप निरीक्षक संतोष कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल नदीम के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही थी। साथ ही उप निरीक्षक द्वारा यह भी बताया गया की प्राप्त तहरीर के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?