Hardoi News: दिल्ली से गायब हुआ बच्चा जहानी खेड़ा में मिला, पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा
कोतवाल विद्यासागर पाल अपनी तत्परता व सूझबूझ दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जहानी खेड़ा स्थित मुजफ्फरनगर ढाबे पर फोटो वायरल कराई। मासूम रेहान बार-बार मुजफ्फ...
By INA News Hardoi.
पिहानी: कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नौ वर्षीय मासूम रेहान को उनके परिजनों से मिलाया। अपने बच्चों के मिलने की खुशी में मां की आंख से आंसू निकल आएं। पुलिस ने रेहान को परिवार के साथ रवाना कर दिया गया है। मोहम्मद रेहान नवादा दादा पार्क दिल्ली से 12 अप्रैल को खेलते समय गुम हो गया था। रेहान की मां मोबिना ने दिल्ली पुलिस को बेटे के गायब हो जाने की सूचना दी थी।
काफी खोजबीन के बावजूद रेहान नहीं मिला था। मोबिना मूल निवासी मुजफ्फरनगर की है।पिहानी कोतवाली के अंतर्गत जहानी खेड़ा में गस्त के दौरान कोतवाल विद्यासागर पाल व जहांनी खेड़ा चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला को रेहान लावारिस हालत में टहलते हुए मिला।
Also Click: Lucknow News: बांदा जनपद के पर्यटन विकास के लिए 1980.43 लाख रूपये की 06 परियोजनायें स्वीकृत
कोतवाल विद्यासागर पाल अपनी तत्परता व सूझबूझ दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जहानी खेड़ा स्थित मुजफ्फरनगर ढाबे पर फोटो वायरल कराई। मासूम रेहान बार-बार मुजफ्फरनगर जाने की बात कह रहा था।
सोशल मीडिया के माध्यम से रेहान की मां मोमिना का पता लगाकर पिहानी पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।अपने बच्चों को देखकर खुशी में मां की आंखों से आंसू निकल आएं. उनके माता और परिवार बालों ने खुशी का इजहार किया।इसके साथ ही पुलिस की प्रशंसा की।
What's Your Reaction?