Hardoi News: पर्वतारोही अभिनीत का नया मिशन- SP नीरज कुमार जादौन करेंगे माउंट केन्या अभियान के लिए फ्लैग ऑफ
अभिनीत (Starring Mountaineer) इस मिशन को पूरा करने के बाद भारत के प्रथम पर्वतारोही बनेंगे जो माउंट केन्या (Mount Kenya) पर भारतीय ध्वज फहरायेंगे। पर्वतारोही इस मिशन के लिए लगातार ...
By INA News Hardoi.
हरदोई: जिले के युवा पर्वतारोही अभिनीत (Starring Mountaineer) मौर्य अपने अगले महत्वाकांक्षी मिशन पर निकलने को तैयार हैं। माउंट केन्या (Mount Kenya) की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई के लिए उनका प्रस्थान समारोह 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत (Starring Mountaineer) मौर्य ने एक नए मिशन की तैयारी शुरू कर दी है। पर्वतारोही ने बताया कि इस मिशन को फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य है। अभिनीत (Starring Mountaineer) इस मिशन को पूरा करने के बाद भारत के प्रथम पर्वतारोही बनेंगे जो माउंट केन्या (Mount Kenya) पर भारतीय ध्वज फहरायेंगे।
पर्वतारोही इस मिशन के लिए लगातार शारीरिक तैयारी कर रहे हैं जिससे वह अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर देश का तिरंगा फहराने में कामयाब हों। माउंट केन्या (Mount Kenya) चोटी पर चढ़ाई करने के लिए अभिनीत (Starring Mountaineer) ने बताया वो केन्या देश जाएंगे और नैरोबी से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर स्थित इस चोटी पर चढ़ाई करेंगे। इस अभियान को पूरा करने में लगभग चार से पांच दिनों का समय लगेगा। यह पर्वत एक विलुप्त ज्वालमुखी है, साथ ही यह भूमध्य रेखा के बिल्कुल पास स्थित है । माउंट केन्या (Mount Kenya) की चढ़ाई पर्वतारोहियों को एक बेहद प्राकृतिक सौंदर्य भरे रास्तों के माध्यम से होकर जाना होता है।
पर्वतारोही पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। समारोह सुबह 11 बजे अभिनीत (Starring Mountaineer) के गृह ग्राम सांता में होगा। हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे अभिनीत (Starring Mountaineer) को माउंट केन्या (Mount Kenya) अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आयोजकों ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर अभिनीत (Starring Mountaineer) का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम स्थल ग्राम सांता, पोस्ट उमरारी, हरदोई में स्थित है।
What's Your Reaction?