हरदोई न्यूज़: नौ माह से पाँच साल के कुल 5.72 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की दवा।

Jun 26, 2024 - 18:14
 0  71
हरदोई न्यूज़: नौ माह से पाँच साल के कुल 5.72 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की दवा।
  • विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का पहला चरण शुरू, यह दवा रतौंधी, अन्धेपन और कुपोषण, दस्त और निमोनिया से करती है बचाव प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने में है मददगार। 

हरदोई। विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का पहला चरण बुधवार को शुरु हुआ।इसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी)  आलू थोक में बच्चे को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया।

उन्होंने कहा कि साल में दो चरणों में विटामिन ए की दवा पिलाई जाती है। 26 जून से 25 जुलाई तक पहला चरण चलेगा। इस  मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि  विटामिन ए की दो खुराक के बीच चार माह से अधिक का अंतर होना चाहिए।

यह दवा बच्चों को रतौंधी, अंधेपन, दस्त, निमोनिया और कुपोषण से बचाती है। इसके साथ ही रोगों से लड़ने के लिए प्रतोरोधक क्षमता में वृद्धि करती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के.सिंह ने कहा कि नौ माह से पांच साल तक के कुल 5.72 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। जिसमें  नौ से 12 माह के 64,173 बच्चे, एक से दो साल के 1.12 लाख बच्चे और दो से पाँच साल तक की आयु के 3.96 लाख बच्चे हैं | विटामिन ए की खुराक हर छह-छह माह पर  पिलाई जाती है।  

कार्यक्रम में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से दवा पिलाई जाएगी। 

बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने से शरीर की एपिथीलियल लेयर मजबूत होती है। यह परत हर बच्चे के रेस्पेरेटरी ट्रैक यानि श्वसन तंत्र में भी होती है। उन्होंने बताया कि यदि बच्चे के रेस्पेरेटरी ट्रैक की एपिथीलियल लेयर मजबूत रहेगी तो इसमें संक्रमण की संभावना कम होती है। साथ ही बैक्टीरिया व वायरस के श्वसन तंत्र से भीतर जाने की गुंजाइश भी काफी कम हो जाती है।

विटामिन ए पीले, लाल और हरे फलों तथा सब्जियों में पाया जाता है। इसलिये इन खाद्य पदार्थों का सेवन जरूर करें और बच्चों को भी इनका सेवन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीएचसी का निरीक्षण भी किया | वह पीएचसी की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।

उन्होंने कहा कि जो भी लाभार्थी स्वास्थ्य केंद्र पर आये उसे स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चित करें एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं की जानकारी दें। इस मौके पर नगरीय पीएचसी के प्रभारी , विश्व स्वस्थ्य संगठन की एसएमओ डा. सौम्य देव, यूनिसेफ़ की डीएमसी संजू कश्यप, पीएचसी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।