Hardoi News: पुलिस ने 120 घरों की 'स्माइल' लौटाई, लोगों ने आभार जताया
जिले के कई इलाकों में घटित विभिन्न घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने करीब 120 परिवारों की 'स्माइल' वापस लौटाई।
Hardoi News INA.
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे 'आपरेशन स्माइल' के तहत हरदोई पुलिस ने अक्टूबर माह में 120 गुमशुदा व अपहृताओं को सकुशल बरामद कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की। जिले के कई इलाकों में घटित विभिन्न घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने करीब 120 परिवारों की 'स्माइल' वापस लौटाई। इस प्रशंसनीय कार्य के लिए पीड़ितों व उनके घर वालों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?